हाथों में सोने की तलवार वाली महाराणा प्रताप की सबसे बड़ी प्रतिमा लगाएगी समाजवादी सरकार : अखिलेश यादव

WhatsApp Channel Join Now
हाथों में सोने की तलवार वाली महाराणा प्रताप की सबसे बड़ी प्रतिमा लगाएगी समाजवादी सरकार : अखिलेश यादव


लखनऊ, 09 मई(हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाराणा प्रताप जयंती पर देशवासी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्हाेंने इस माैके पर कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद गोमती रिवरफ्रंट पर महाराणा प्रताप की सबसे बड़ी प्रतिमा लगेगी। उनके हाथ में सोने की तलवार भी हाेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा प्रदेश मुख्यालय पर शुक्रवार काे पत्रकाराें काे संबाेधित करते हुए कहा कि सपा की सरकार में महाराणा प्रताप की जयंती पर एक दिन की छुट्टी दी गयी ​थी। महाराणा प्रताप की जयंती पर दो दिनों की छुट्टी की मांग करते हैं। एक दिन जयंती मनाने की तैयारी करेगें और दूसरे दिन जयंती मनायेगें।

अखिलेश यादव ने पत्रकारों के सवालाें का जवाब देते हुए कहा कि इतिहास में अच्छी चीज भी है, बूरी चीज भी है। आजकल सरकार नाम बदलते हुए इतिहास बदल रही है। अर्धकुंभ का नाम कुंभ दे दिया गया। मेरी अपील है कि राजनीति में पर्व और महापुरूषों को नहीं लाना चाहिए और उनका नाम लेकर लाभ नहीं उठाना चाहिए। जैसे महाराणा प्रताप जी सभी के हैं, उनकी जयंती सभी मना सकते हैं।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर उनके गांव में सरकार क्या कर रही है। उनके नाम पर एक विश्वविद्यालय बनाया है, हमारी सरकार आयेगी तो विश्वविद्यालय को उनकी गांव में ही ले जायेगें। सरकार ने सैफई मेला बंद कर दिया है, गोरखपुर में मेला चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story