जयंती पर याद किए गए महाराजा खेत सिंह खंगार
उरई, 27 दिसंबर (हि.स.)। गढ़ कुंडार नरेश महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती शनिवार को जालौन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने महाराजा को समाज का आदर्श बताया। कार्यक्रम के पहले उन्होंने महाराजा खेत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया।
उन्होंने कहा कि महाराजा खेत सिंह खंगार समाज के लिए आदर्श हैं। उन्होंने अपनी वीरता के बल पर ही खंगार समाज का नाम रोशन किया। उन्होंने मोहम्मद गौरी के अत्याचारों का रोकने के लिए एक संघ का गठन किया था जिसका नाम खंगार संघ रखा गया। संघ में उन्होंने राजपूत वंश के राजाओं, वीर सामंतों, ब्राह्मणों को खंगार संघ से दीक्षित किया। जो हर समय हिंदू राष्ट्र की रक्षा के लिए तलवार धारण थे। अब समाज के युवाओं को उनके विचारों को आत्मसात कर आगे आकर समाज के उत्थान के लिए सोचना चाहिए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा ने कहा कि महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव केवल एक समाज के लिए नहीं बल्कि सर्व समाज के लिए संघर्ष करते रहे। इससे पहले कार्यक्रम को क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मुलचंद्र निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, कानपुर बुंदेलखंड पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज़ राजपूत, पूर्व चेयरमैन विजय चौधरी ने भी सम्बोधित किया। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक सुभाष पिंडारी ने भी महाराजा खेत सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इससे पहले अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह खंगार ने कहा कि युवा अब समाज के उत्थान की बागडोर संभालें और राजनीति में भी हिस्सेदारी बढ़ाएं। आये हुए अतिथियों का समिति के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह खांगार स्मृति चिन्ह एवं माला पहनकर स्वागत किया। इस मौके पर जीतेन्द्र सिंह खांगार, रामस्वरूप परिहार, रविंद्र सिंह, जगदीश बाबू, अमरीश, गंगासिंह, शिव प्रताप सिंह, बिक्की परिहार, ब्रिजकिशोर सिंह, भूप सिंह, गंधर्व सिंह, प्रदीप सिंह, सुरेश, विवेक, सुखनंदन आदि लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

