बाबा साहेब के सपनों को साकार कर रहे प्रधानमंत्री मोदी : दिलीप पटेल

बाबा साहेब के सपनों को साकार कर रहे प्रधानमंत्री मोदी : दिलीप पटेल
WhatsApp Channel Join Now
बाबा साहेब के सपनों को साकार कर रहे प्रधानमंत्री मोदी : दिलीप पटेल


—डॉ भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

वाराणसी, 06 दिसम्बर (हि.स.)। संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का महा परिनिर्वाण दिवस बुधवार को मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल के अगुवाई में कचहरी स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया और उनके आदर्शों को याद किया। दिलीप पटेल ने कहा कि गरीबों, वंचितों, पिछड़ों, आदिवासियों को समान अधिकार दिलाना, सम्मान दिलाना बाबासाहेब का सपना था और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इसी सपने को साकार करने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त छूआछूत, दलितों, महिलाओं और मजदूरों से भेदभाव जैसी कुरीति के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले बाबा साहेब को भारतीय संविधान का आधार स्तम्भ माना जाता है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार समाज में दशकों से बने असंतुलन को अपनी योजनाओं के माध्यम से समाप्त करने का प्रयास कर रही है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र को चरितार्थ करने का कार्य केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार कर रही है। बाबा साहेब के नाम पर राजनीति बहुत सारे लोगों ने की, मगर उनके सपनों को साकार करने का कार्य केवल पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया। उनसे जुड़े स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित करने का कार्य प्रधानमंत्री ने किया। चाहे महू हो, दिल्ली, मुम्बई, इंग्लैंड का वह भवन जहां रहकर उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की या नागपुर की दीक्षा भूमि, इन सभी स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का कार्य किया।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में एमएलसी अश्वनी त्यागी, अजगरा विधायक टी.राम, पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले, सुदामा पटेल, काशी क्षेत्र मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर, सुरेश सिंह, जगदीश त्रिपाठी, नवीन कपूर आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story