अयोध्या के महंत राजूदास ने बाबर को बलात्कारी और हत्यारा बताया
बरेली, 27 नवम्बर (हि.स.)। अयोध्या से जनपद पहुंचे हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने सोमवार को बाबरी मस्जिद पर बोलते हुए कहा कि इस्लाम में बाबर जैसे लोगों की मस्जिद बनी है। लेकिन बाबर एक विदेशी अक्रांता था, लुटेरा, बलात्कारी था। वो मंदिर और गुरुकुल को तोड़ता था। साधू संतों का गला काटता था। उसके नाम पर मस्जिद बने तो इस्लाम पर थूकना चाहिए।
हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास का कहना है कि ऐसा किसी धर्म में हो सकता है कि ऐसा घिनौना कृत करने वाले के नाम पर कोई मस्जिद बनाएं। सफीकुर रहमान वर्क और ओवैसी जैसे लोग भी समाज के भेदीयें हैं, जो समाज में नफरत फहलाते हैं। समाज में जहर घोलता है।
उन्होंने कहा ये लोग कह रहे हैं कि यहां बाबरी मस्जिद थी और बाबरी मस्जिद रहेगी। जिस दिन मेरी संख्या बढ़ेगी उस दिन मैं फिर से राम मंदिर को तोड़कर बाबरी मस्जिद बनाऊंगा।
महंत राजू दास ने कहा ये वही लोग है, जिनके पूर्वजों ने तलवार के डर से सलवार पहन ली। और इस्लाम कबूल कर लिया। लालच में ईसाई बन गए। बाकी यहां पर हर व्यक्ति सनातनी और हिंदू हैं।
उन्होंने उत्तरकाशी में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू पर बोलते हुए कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है कि हम चांद पर पहुंच जा रहे हैं। मजदूरों को निकालने के लिए क्या प्रयास हो रहे हैं। मजदूरों को निकालने के लिए सरकार को और तेज प्रयास करना चाहिए।
अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के उद्घाटन के बारे में बोलते हुए महंत राजू दास ने कहा कि मंदिर के लिए किसी को निमंत्रण देने की जरूरत नहीं है। अगर वो हिंदू है। सनातनी है उसे निमंत्रण की जरूरत नही है। किसी का पर्सनल कोई काम होता, शादी ब्याह होता तो निमंत्रण दिया जा सकता है। भगवान राम सबके है किसी एक पार्टी के नही हैं, किसी दल या संप्रदाय के नहीं है।भगवान राम आस्था का केंद्र है वो कण-कण में विराजमान हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।