विश्व पृथ्वी दिवस पर किन्नर महामंडलेश्वर ने किया जागरूक, दिलाई शपथ

विश्व पृथ्वी दिवस पर किन्नर महामंडलेश्वर ने किया जागरूक, दिलाई शपथ
WhatsApp Channel Join Now
विश्व पृथ्वी दिवस पर किन्नर महामंडलेश्वर ने किया जागरूक, दिलाई शपथ


प्रयागराज, 22 अप्रैल (हि.स.)। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नगर निगम और किन्नर अखाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में नवीन महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज में “पृथ्वी की स्वच्छता और सुरक्षा में छात्र-छात्राओं की भूमिका” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी (टीना मां) ने किन्नर समुदाय द्वारा किए जा रहे स्वच्छता और पर्यावरण कार्यों को रेखांकित करते हुए छात्र-छात्राओं को अपने आसपास पेड़ लगाने, पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने एवं एक-दूसरे को जागरूक करने के लिए अपील की। उन्होंने इस दिवस को खास बनाते हुए पृथ्वी और पर्यावरण स्वच्छता के प्रति छात्राओं को शपथ भी दिलाई।

इस दौरान आईईसी प्रमुख कृष्ण कुमार मौर्य ने कहा कि हर वर्ष 22 अप्रैल को मनाया जाने वाला विश्व पृथ्वी दिवस एक वार्षिक कार्यक्रम है। जहां पृथ्वी दिवस दुनिया भर के नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता के महत्व की याद दिलाता है। हमें एक स्वस्थ ग्रह और उज्ज्वल भविष्य के लिए एक साथ आने और कार्रवाई करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

परियोजना अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने कहा कि यह दिन जागरूकता बढ़ाता है और परिवर्तन को प्रेरित करता है। प्रकृति के साथ गहरे सम्बंध को बढ़ावा देता है। उन्होंने कूड़े के निस्तारण पर छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या विभा, शालिनी, अशोक कुमार पटेल, रोहित चंदेल, नम्रता सिंह, निधि सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story