पंडित मदन मोहन मालवीय पुण्यतिथि मनी, प्रतिमा पर पुष्पअर्पित
वाराणसी, 01 दिसम्बर (हि.स.)। मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि शुक्रवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि विश्वविद्यालय के मालवीय भवन सभागार में मनाई गई। कुलपति प्रो.सुधीर कुमार जैन सहित विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी। इसके उपरान्त शांति पाठ, गीता पाठ हुआ। इसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर कुलगुरु, प्रो. विजय कुमार शुक्ला, कुलसचिव, प्रो. अरुण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. ए.के. नेमा, प्रवन्ध अध्ययन संस्थान के निदेशक, प्रो. एस.के. दुबे, कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक, प्रो. एस.वी.एस. राजू, पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान के निदेशक, प्रो. ए.एस. रघुवंशी, मालवीय भवन के मानित निदेशक प्रो. राजाराम शुक्ला आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।