महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को लेकर सड़क पर उतरे अनुयाई

WhatsApp Channel Join Now
महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को लेकर सड़क पर उतरे अनुयाई


हाथरस, 06 जनवरी (हि.स.)। जाट समाज ने महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। समाज के सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थल से जुलूस निकाला, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा।

इस दौरान जाट समाज के प्रतिनिधियों ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि महाराजा सूरजमल भारत के गौरवशाली इतिहास के महान योद्धा थे। उनका शासन भरतपुर सहित संपूर्ण ब्रज क्षेत्र, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक विस्तृत था। उन्होंने देश और धर्म की रक्षा हेतु मुगलों से युद्ध करते हुए वीरगति प्राप्त की थी।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि सादाबाद की 36 बिरादरी की यह भावना है कि आने वाली पीढ़ियों को अपने वीर पूर्वजों के शौर्य और बलिदान से प्रेरणा मिले। इसके लिए करवन नदी पुल के पास स्टेट बैंक के सामने, राया तिराहा अथवा आगरा रोड जैतई तिराहा में से किसी एक उपयुक्त स्थान पर महाराजा सूरजमल की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि आगामी बोर्ड बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव रखा जाएगा और बोर्ड की स्वीकृति के उपरांत ही प्रतिमा स्थापना को लेकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रताप चौधरी, भारतीय किसान यूनियन (चौधरी चरण सिंह) के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, जिला पंचायत सदस्य ईशान चौधरी, पिंकू मधुर, अखिल चौधरी, नरेंद्र सिंह, जेसी चारग, हरि चौधरी और साकेत ठेनुआ सहित जाट समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

Share this story