मोदी की जीत के लिए किन्नर कथावाचक महामंडलेश्वर हिमांगी सखी करेंगी महायज्ञ
प्रयागराज, 26 मई (हि.स.)। विश्व की प्रथम किन्नर कथावाचक श्रीश्री 1008 किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी निर्मोही अखाड़ा राष्ट्र के निर्माण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योगदान और प्रयास के मद्देनजर उनकी रिकॉर्ड मतों से जीत सुनिश्चित करने के निमित्त 27 मई को पूर्वाह्न 9ः30 बजे से अस्सी घाट पर विशाल महायज्ञ करने जा रही हैं।
महामंडलेश्वर ने बताया कि इस महायज्ञ में वाराणसी के बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित शामिल होकर आहुतियां देंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी के रिकॉर्ड मतों से विजयी होने की कामना करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में जीत का नया रिकॉर्ड बनायेंगे। वह जिस तरह से देश-प्रदेश का, जिलों और गांवों का चतुर्दिक विकास कर रहे हैं, उसको देखकर लगता है कि आने वाले कुछ दिनों में सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। रामराज्य की स्थापना हो जाएगी। महामंडलेश्वर ने कहा कि आज विश्व पटल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की बहुत अच्छी साख जम गयी है। इससे अब भारत का विश्व स्तर पर कद पहले से बहुत बढ़ चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।