महाशिवरात्रि पर होगी बाबा महाकाल की महाआरती : अभिषेक अग्रवाल
मेरठ, 02 मार्च (हि.स.)। महाशिवरात्रि पर मेरठ में बाबा महाकाल की महाआरती का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष धूमधाम से बाबा महाकाल की महाआरती का आयोजन किया जाता है। इसके लिए तैयारियां तेज हो गई है।
शारदा रोड अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय परिसर स्थित प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर पर शनिवार को पत्रकार वार्ता में ओम शिव महाकाल सेवा समिति के संस्थापक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी फागुन माह की महाशिवरात्रि के महापर्व पर बाबा महाकाल की महाआरती का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाएगा। इस वर्ष बाबा महाकाल की त्रयोदशम महाआरती के कार्यक्रम का आयोजन शारदा रोड स्थित प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर बिजली घर के पास होगा। महाआरती की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। इसके प्रचार-प्रसार के लिए मुख्य देवालयों पर होर्डिंग्स लगाए जाएंगे। इसके साथ ही निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं। महाशिवरात्रि पर आधुनिक विद्युत उपकरणों सहित भगवा रंग के वस्त्रों से मंदिर पसिसर को भव्य रूप से सजाया जाएगा। भक्तों के दर्शन के लिए बाबा महाकाल का सुंदर दरबार सजाया जाएगा। भक्तों द्वारा निर्मित बाबा बर्फानी की शिवलिंग के दर्शन भक्तों को कराए जाएंगे। सवा लाख ज्योतवाती वाली विशाल ज्योति से बाबा महाकाल की महाआरती होगी। इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा, नितिन वर्मा, चिराग वाधवा, सौरभ गोयल, मोनू शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।