मौनी अमावस्या पर जो घाट खाली मिले लगाएं आस्था की डुबकी: विनैका बाबा

WhatsApp Channel Join Now
मौनी अमावस्या पर जो घाट खाली मिले लगाएं आस्था की डुबकी: विनैका बाबा


प्रयागराज, 17 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला के तीसरे सबसे महत्वपूर्ण स्नान पर्व मौनी अमावस्या का पुण्य अर्जित करने के लिए श्रद्वालु संगम क्षेत्र में जिस घाट पर स्थान खाली मिले, वहीं आस्था की डुबकी लगाकर अपने मनोरथ को पूरा करें। यह अपील मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत करते हुए साकेत धाम के पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु राम सुभल देवाचार्य विनैका बाबा ने की।

उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए बताया कि इस समय धरती पर अग्नि तत्व का वास है। इसकी वजह से तम्बुओं की नगरी में आगजनी की घटनाएं हो रही है। ऐसे समय में आग का सेवन न करें, अर्थात बीड़ी, सिगरेट आदि का सेवन न करें। मेला क्षेत्र में आग से दूरी बनाए रखें। संगम की रेती पर आप पुण्य अर्जित करने आएं हैं, तो जिस घाट पर श्रद्धा के साथ आस्था की डुबकी लगाएंगे। पतित पावनी मां गंगा एवं यमुना सभी के मनोरथ को पूर्ण करेंगी।

मेला क्षेत्र में सभी साधु संतों द्वारा अन्य क्षेत्र संचालित किया जा रहा है। भोजन एवं प्रसाद ग्रहण करके पुण्य अर्जित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

Share this story