माघ मेला के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा को तीस लाख श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना

WhatsApp Channel Join Now
माघ मेला के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा को तीस लाख श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना


दस घंटों पर श्रद्धालु कर सकेंगे स्नान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रयागराज, 02 जनवरी (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज माघ मेले के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा को 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। पौष पूर्णिमा का शुभ मूहूर्त चार बजे शुरू होगा। यह जानकारी शुक्रवार शाम मीडिया से प्रयागराज मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने दी।

उन्होंने बताया कि 2023 के माघ मेला की अपेक्षा इस बार अधिक स्थान मिला है। पूर्व में 8 हजार मीटर घाट तैयार किया गया था। पहले की अपेक्षा इस अधिक स्थान 10 हजार मीटर स्थान प्राप्त हुआ है। इस माघ मेले में श्रद्धालुओं को सहायता प्रदान करने के लिए योगी सरकार ने मेला सेवा नाम से पोर्टल शुरू किया है। माघ मेले का नया लोगो उपलब्ध कराया गया है। उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग के प्रयास से क्यूआरकोड सिस्टम से श्रद्धालुओं की मदद की जाएगी।श्रद्धालुओं के लिए बाइक टैक्सी सेवा शुरू की गई है। इस सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं को कम पैदल चलना पड़ेगा। उनके लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को निकट से निकटतम स्थान पर पहुंचाया जाएगा। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते पुलिस आयुक्त जोगेन्दर सिंह ने बताया कि मेले की सुरक्षा में 6 एस.पी.,14 पुलिस उपाधीक्षक, 29 इंस्पेक्टर एवं उपनिरीक्षक, 16 सौ से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है। एक हजार होमगार्ड, चार सौ सिपाही, 15 क्यूआरटी टीम सक्रिय रहेंगी। पुलिस आयुक्त ने आगे बताया कि 6 बीडीएस की टीमें, एसटीएफ,सौ एवं 100 एलआईयू के सिपाही मेला क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। मेला क्षेत्र में आठ सौ फायरकर्मी तैनात किए गए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, प्रशिक्षित जल पुलिस के जवान, गोताखोर, सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। माघ मेले के अन्दर एवं मेले के बाहर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। शहर की यातायात की व्यवस्था के लिए 9 सौ से अधिक यातायात के जवान तैनात किए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

Share this story