माफिया चुन्नू यादव की 4.5 करोड़ की अचल सम्पत्ति कुर्क

WhatsApp Channel Join Now
माफिया चुन्नू यादव की 4.5 करोड़ की अचल सम्पत्ति कुर्क


मीरजापुर, 02 अगस्त (हि.स.) योगी सरकार की अपराध के प्रति जीरो टालरेंस के तहत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने माफिया डॉन चुन्नू यादव के सम्पत्ति की कुर्की

के आदेश जारी किए। इसके अनुपालन में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने माफिया की 4.5 करोड़ की अचल सम्पत्ति कुर्क की है।

कुख्यात माफियाओं के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की नीति के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने आपराधिक माफिया (गैंग लीडर) दुर्गा बाजार निवासी चुन्नू यादव उर्फ शिवशंकर की अवैध व समाज विरोधी क्रिया-कलाप से अर्जित धन से अपनी माता के नाम पर ग्राम डोमरौली के अराजी नम्बर-138/987 में रकबा 16932 वर्ग फुट का प्लाट (कीमत लगभग 4.5 करोड़) को धारा 14(1) अधिनियम-गिरोहबन्द एवं असामाजिक क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत कुर्क किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिवशंकर उर्फ चुन्नू यादव पर अवैध रूप से धन अर्जित कर चल व अचल सम्पत्ति अर्जित करने को लेकर रंगदारी, गुण्डा अधिनियम व गैंगस्टर अधिनियम जैसी गम्भीर धाराओं में लगभग एक दर्जन से अधिक मुकदमे कटरा कोतवाली में दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / दीपक वरुण / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story