मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा 13 फरवरी से
- 1700 परीक्षार्थी सात केंद्रों पर देंगे परीक्षा
मीरजापुर, 03 फरवरी (हि.स.)। 13 फरवरी से आरंभ हो रही मदरसा शिक्षा परिषद 2024 की परीक्षा 21 फरवरी तक चलेंगी। प्रथम पाली सुबह 8 से 11 और द्वितीय पाली दोपहर दो से पांच बजे तक होगी। जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर लगभग 1700 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से संचालित मुंशी व मौलवी (सेकेंडरी, फारसी व अरबी), आलिम सीनियर (सेकेंडरी फारसी व अरबी), कामिल व फाजिल वर्ष 2024 की परीक्षाएं होंगी। जिले के सात केंद्रों मदरसा अरबिया इलियट घाट, मदरसा अरबिया सुहैलिया मिल्लतनगर नटवा, मदरसा रजाये मुस्तफा विजयपुर, मदरसा रजाये रसूल मिश्रपुर, मदरसा इस्लामिया गड़ौली अदलहाट, मदरसा गौसिया इस्लामियां बेगपुर व मदरसा बदरुल इस्लाम बनकी मड़िहान में परीक्षा होगी।
हिन्दुस्थान समचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।