भारत माता के जयकारों से गूंजा बीहड़ क्षेत्र, स्वयंसेवकों ने लहराया जीत का परचम

भारत माता के जयकारों से गूंजा बीहड़ क्षेत्र, स्वयंसेवकों ने लहराया जीत का परचम
WhatsApp Channel Join Now
भारत माता के जयकारों से गूंजा बीहड़ क्षेत्र, स्वयंसेवकों ने लहराया जीत का परचम


फिरोजाबाद, 26 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के विद्यार्थी कार्य विभाग की ओर से रविवार को चंद्रबार बीहड़ क्षेत्र में खेल का आयोजन किया गया। पूरा बीहड़ क्षेत्र भारत माता की जयकारे से गूंज उठा। इस मौके पर प्रतिभागियों ने विजय का श्रेय भी भारत माता को दे दिया। इस खेल का शुभारंभ श्रीराम वाटिका के सामने स्थित मैदान में चंद्रनगर महानगर की विभाग प्रचारक प्रमोद, महानगर संघचालक एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.रमाशंकर सिंह ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक ने कहा कि भीड़ यदि अनुशासित एवं सुनियोजित तरीके से कार्य करती है तो परिणाम सृजनात्मक आते हैं। यदि भीड़ अनुशासनहीन हो जाए तो यह बड़े से बड़े विध्वंस का कारण बनती है। किसी भी देश के वर्चस्व के लिए देश की सेना जिस प्रकार कार्य करती है, उसी प्रकार से सभी स्वयंसेवकों को अनुशासित रहकर इस प्रकार के खेलों में हिस्सा लेना चाहिए।

उन्होंने कहा यदि युवा पीढ़ी के अंदर विविध प्रकार की बाधाओं को पार करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति का भाव और दमखम रहता है। अनुशासित रहते हुए शारीरिक व मानसिक स्तर को बलिष्ठ बनाता है तथा एकता का भाव संचित करता है तो निश्चित ही वह राष्ट्र सर्वोपरि स्थान प्राप्त करता है।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित स्वयंसेवकों को केशव भाग एवं माधव भाग में विभाजित किया गया। दो अलग-अलग टीमों ने विभिन्न प्रकार की बाधाओं जैसे पहाड़ी अर्थात ऊंचे—ऊंचे बिहड़ों में चढ़ना, अग्निकुंड रूपी बाधा, 20 फीट की ऊंचाई से कूदना, पेट का बल सरकते हुए बहुत सकरी जगह से निकलना, रस्सी की मदद से ऊंचाई पहाड़ी पर चढ़ना, पानी के झरनों के बीच से निकलना, बीहड़ के पथरीले और कांटेदार जंगल के रास्ते से निकलना आदि को पार किया तथा इसके पश्चात अपने लक्ष्य अर्थात टीला वाले हनुमान जी के सबसे ऊंचे टीले पर पहुंचे। जिसमें माधव भाग ने सबसे पहले पहुंचकर विजय प्राप्त कर अपना परचम लहराया। उन्होंने बताया कि मार्ग में जगह-जगह जंगली जानवरों की डरावनी आवाज की व्यवस्था भी की गई थी तो कहीं कोई डरावनी पोशाक पहनकर प्रतिभागियों को मार्ग भटकने का कार्य कर रहा था।

उन्होंने बताया कि मार्ग में जगह-जगह प्रतिभागी स्वयंसेवकों के ऊपर खेल के नियम का उल्लंघन करने पर गुलाल का रंग फेंक खेल से बाहर किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा अलग-अलग स्थानों पर ड्रोनों कैमरों के जरिए निगाहें रखी गई।

प्रशासन भी रहा मुस्तैद

इस मौके पर जिला प्रशासन मुस्तैद रहा, पुलिस बल भी तैनात रही। दमकल की गाड़ियां भी मौजूद रहीं। विशेष परिस्थितियों के लिए एंबुलेंस और चिकित्सकों की भी व्यवस्था की गई थी। ताकि खेल के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना आसानी से किया जा सके।

आग के गोले बने आकर्षक के केन्द्र

खेल के दौरान बड़े-बड़े गोले बनाकर उनके चारों और आग लगाई गई, जिसमें से स्वयंसेवकों को खुद का बचाव करते हुए शीघ्रता से निकलना था, यह दृश्य अत्यंत ही रोमांचकारी रहा। जिसका लुत्फ वहां के आसपास के लोगों ने जमकर उठाया।

इस मौके प्रमुख रुप से पूर्व महानगर संघचालक अरविंद, विभाग सह कार्यवाह ब्रजेश यादव, महानगर कार्यवाह गौरव, सह कार्यवाह अभिषेक शर्मा, रामकुमार गुप्ता, विभाग सह प्रचार प्रमुख सौरव शर्मा, महानगर प्रचार प्रमुख ललित मोहन सक्सेना, सेवा प्रमुख सत्यम, संपर्क प्रमुख डा बीरेंद्र, व्यवस्था प्रमुख राजेश, प्रणव एवं भगवान सिंह सहित सभी दायित्ववान कार्यकर्ता,भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, उदय प्रताप सिंह, मेयर पति सुरेंद्र राठौर, रामनरेश कटारा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story