संदिग्ध स्थिति में जला मड़हा, तीन बकरियों की मौत
मीरजापुर, 25 मार्च (हि.स.)।विंध्याचल क्षेत्र के दुबरा पहाड़ी गांव में सोमवार की भोर संदिग्ध परिस्थितियों में मड़हे में आग लग गई। मड़हे में रखी 20 बकरीयों में से तीन की झुलसकर मौत हो गई और सात गम्भीर रूप से झुलस गईं। शेष 10 बकरीयों को मड़हे से सुरक्षित निकाल लिया गया।
दुबरा पहाड़ी निवासी लल्लु हरिजन पुत्र नरायाण के मडहा में सोमवार की भोर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। वहां रखी 20 बकरीयों में से तीन की मौत और सात गम्भीर रूप से झुलस गई। शेष 10 बकरीयों को सुरक्षित निकाल लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत बकरीयों का पोस्मार्टम कराया व घायल बकरीयों का इलाज कराया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।