वेतन की मांग को लेकर मदरसा शिक्षक करेंगे प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
वेतन की मांग को लेकर मदरसा शिक्षक करेंगे प्रदर्शन


लखनऊ, 04 सितम्बर (हि.स.)। संयुक्त मोर्चा मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक उत्तर प्रदेश के बैनर तले पांच सितंबर को लखनऊ के इको गार्डन में दो सूत्रीय मांग को लेकर मदरसा शिक्षक प्रदर्शन करेंगे। मदरसा शिक्षकों की मुख्य रूप से मांग है कि उन्हें सत्र 2017 से लेकर अब तक का समस्त बकाया वेतन का भुगतान तत्काल किया जाए। साथ ही मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक योजना का संपूर्ण संचालक राज्य सरकार द्वारा किया जाए।

मदरसा शिक्षकों की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के सदस्य मोहसिन खान ने बताया कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर मदरसा के शिक्षकों को लखनऊ के इको गार्डन पार्किंग स्थल पर धरना प्रदर्शन के लिए आह्वाहन किया गया है।

उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में मदरसा शिक्षक प्रदर्शन में भाग लेने के लिए सुबह दस बजे तक लखनऊ आ जाएंगे। सुबह दस बजे से यह धरना सायं काल पांच बजे तक चलेगा।

मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ जैसे तमाम शिक्षक संगठनो ने संयुक्त रूप से अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संयुक्त मोर्चा बनाया है। इसी बैनर पर यह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिससे अपनी मांगे सरकार तक पहुंचाई जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story