हरि भटनागर को मिलेगा मदन भारद्वाज स्मृति कथा सम्मान 

WhatsApp Channel Join Now
हरि भटनागर को मिलेगा मदन भारद्वाज स्मृति कथा सम्मान 


बांदा, 1 जनवरी (हि.स.)। केदार स्मृति न्यास एवं चन्द्रमौलि भारद्वाज के सहयोग से उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में साहित्यिक अभिरुचि और शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान दिए जाने वालाें के लिए वर्ष 2023 में मदन भारद्वाज स्मृति कथा सम्मान की शुरूआत की गई थी। इस सम्मान के लिए वर्ष

2025 के लिए प्रसिद्ध कथाकार हरि भटनागर को चुना गया है।

यह जानकारी चन्द्रमौलि भारद्वाज ने गुरुवार काे दी। उन्हाेंने बताया कि इससे पहले वर्ष 2023 में यह सम्मान प्रख्यात लेखक महेश कटारे को उनके उपन्यास 'भवभूति कथा' के लिए और वर्ष 2024 में, ख्यात लेखिका उर्मिला शिरीष को उनके उपन्यास ' चाँद गवाह ' के लिए प्रदान किया जा चुका है। इस कथा सम्मान का आयोजन 2026 में फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में या मार्च के शुरू में डीआर पब्लिक स्कूल, धीरज नगर बांदा में किया जायेगा। इस कार्यक्रम में देश के नामचीन लेखक भाग लेंगे।

साहित्य के इस विशिष्ट सम्मान की निर्णायक जूरी में प्रख्यात आलोचक और कथाकार प्रोफेसर रोहिणी अग्रवाल(रोहतक) प्रोफेसर चंद्रकला त्रिपाठी(वाराणसी) डॉ.वैभव सिंह और प्रकाशक संपादक कुसुमलता सिंह(दिल्ली) शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 का 'मदन भारद्वाज स्मृति कथा सम्मान' वरिष्ठ कथाकार हरि भटनागर को उनके उपन्यास 'दो गज जमीन' के लिए प्रदान किए जाने की घोषणा केदार स्मृति न्यास द्वारा की गई है। हरि भटनागर ने अपनी रचनाओं के जरिये सामाजिक यथार्थ की भीतरी परतों की शिनाख्त करते हुए वीभत्स के बीच छिपे अस्तित्व के सौन्दर्य को ही उद्घाटित नहीं किया है, बल्कि दमनकारी आतंक से टकराती संघर्ष और जिजीविषा की लौ को भी मद्धिम नहीं होने दिया है। यह उपन्यास साहित्य के जन सरोकारों एवं उत्कृष्ट रचना दृष्टि का परिचायक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

Share this story