कुशीनगर में मां नारायणी सामाजिक कुंभ की तैयारियां तेज

कुशीनगर में मां नारायणी सामाजिक कुंभ की तैयारियां तेज
WhatsApp Channel Join Now
कुशीनगर में मां नारायणी सामाजिक कुंभ की तैयारियां तेज




कुशीनगर,02 फरवरी (हि.स.)। कुशीनगर जिले में मौनी अमावस्या पर होने वाले ऐतिहासिक आयोजन मां नारायणी सामाजिक कुंभ की तैयारियां तेज हो गई हैं। आयोजन समिति के द्वारा इस वर्ष आयोजित होने वाले कुंभ में अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करने और मां नारायणी के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अनेक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नमो नारायणी यात्रा निकाली गई है। बगही पीठ के महंत विशंभर दास महाराज की देख रेख में निकली में इस यात्रा में शामिल कार्यकर्ता नारायणी के महत्व को बता कुंभ में सहभागिता की अपील कर रहे हैं।

नमो नारायणी यात्रा का पांच दिनों में एक लाख परिवार से संपर्क का लक्ष्य है।

प्रथम यात्रा का नेतृत्व सुनील दुबे, विकास सिंह, वीरेंद्र निषाद, देवेंद्र मल्ल व अजय मिश्रा कर रहे हैं और दूसरी यात्रा का नेतृत्व प्रभाकर पांडेय अजय तिवारी, राकेश साहनी, सुनील यादव व अजय साहनी करेंगे। यात्रा नौरंगिया विकासखंड के नेबुआ नौरंगिया, कोटवा ढोलहा, आदि विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया। जबकि खड्डा विकासखंड के नौतार, बोधी छपरा, मलहिया, दंरगोली, नरकहवा आदि गांव में भ्रमण किया।

महंत विश्वंभर दास महाराज ने शुक्रवार को बताया कि पवित्र मां नारायणी के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से होने वाले इस कार्य मे संत समाज अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा के बाद आयोजित इस कुंभ में अधिक से अधिक लोगों को सम्मिलित होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे यह आयोजन अपनी भव्यता और दिव्यता को प्रदान कर रहा है जिससे श्रद्धालु व भक्तों के साथ हम संत समाज समाज में हर्ष है।

हिंदुस्थान समाचार/गोपाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story