लक्सर से चलेगी मुरादाबाद से गुजरने वाली काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस और लिंक एक्सप्रेस

WhatsApp Channel Join Now
लक्सर से चलेगी मुरादाबाद से गुजरने वाली काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस और लिंक एक्सप्रेस


मुरादाबाद, 06 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल के देहरादून रेलवे स्टेशन पर 7 से 11 दिसम्बर तक लोको पिट साइडिंग का कार्य व पुलों की मरम्मत की जाएगी। इस दौरान मुरादाबाद से गुजरने वाली काठगोदान-देहरादून एक्सप्रेस और लिंक एक्सप्रेस प्रभावित होंगी।

उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि (14119) काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 7 से 9 दिसम्बर तक लक्सर स्टेशन तक चलेगी। (14114) देहरादून-सूबेदारगंज लिंक एक्सप्रेस 8 दिसम्बर को लक्सर स्टेशन से चलेगी। शुक्रवार को (15011) लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस गजरौला-मेरठ सिटी-सहारनपुर के रास्ते चलाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story