ओपेन स्टेट आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता को लखनऊ ने किया अपने नाम

ओपेन स्टेट आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता को लखनऊ ने किया अपने नाम
WhatsApp Channel Join Now
ओपेन स्टेट आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता को लखनऊ ने किया अपने नाम


- खिताबी मुकाबले में कानपुर देहात को किया पराजित

कानपुर, 06 मार्च (हि.स.)। लखनऊ मण्डल की सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम ने बुधवार को राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला अपने नाम कर लिया है। लखनऊ की टीम ने कानपुर देहात को रोमांचक मुकाबले में पराजित करने में सफलता प्राप्त की।

ग्रीनपार्क स्टेडियम में पांच दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में लखनऊ की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम तो की ही साथ ही 10 टीमों में अपनी उपयोगिता भी साबित कर दी। बुधवार को खेले गए इस फाइनल मुकाबले में लखनऊ की टीम ने कानपुर देहात को भले ही एक गोल से पराजित कर खिताब को अपने नाम किया हो, लेकिन कानपुर देहात की टीम ने भी लखनऊ को हर मामले में पीछे रखा, बस किस्मत से वह जीत नहीं सकी।

खेल निदेशालय की ओर से आयोजित इस राज्य स्तरीय आमंत्रण सीनियर पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीमों को जिलाधिकारी राकेश सिंह ने पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिलाधिकारी राकेश सिंह ने इस मौके पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हमें नई ऊचांइयों तक ले जाने का काम करता है। इसलिए सभी को पढ़ाई के साथ खेल भी खेलते रहना चाहिए।

इस अवसर पर उप निदेशक खेल आरएन सिंह, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, इन्द्र मोहन रोहतगी, अजीत सिंह के अलावा स्पोटर्स अधिकारी अमित पाल मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story