लखनऊ विवि के विद्यार्थी सीमैप और एनबीआरआई में करेंगे इंटर्नशिप

लखनऊ विवि के विद्यार्थी सीमैप और एनबीआरआई में करेंगे इंटर्नशिप
WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ विवि के विद्यार्थी सीमैप और एनबीआरआई में करेंगे इंटर्नशिप


लखनऊ, 07 जुलाई (हि.स.)। लखनऊ विश्वविद्यालय के एमएससी रसायन विज्ञान सेमेस्टर III के 87 विद्यार्थी केंद्रीय औषधीय और सुगंधित पौधों के संस्थान (सीमैप) और राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) में अपनी ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप करेंगे। इसका उद्देश्य युवाओं को गुणवत्ता नियंत्रण के साथ ही प्राकृतिक उत्पाद की महत्ता को समझने और उसे आगे बढ़ाने का है।

प्रशिक्षण आठ जुलाई से सीमैप में और 9 जुलाई से एनबीआरआई में शुरू होगा। यह ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप सेमेस्टर III का हिस्सा है और रसायन विज्ञान में एमएससी की डिग्री की आंशिक पूर्ति की दिशा में एक आवश्यकता है। कुल 47 छात्र सिमैप में अपनी ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप करेंगे, जबकि 40 छात्र एनबीआरआई में करेंगे।

सीआईएमएपी में छात्रों को सीएसआईआर एकीकृत कौशल विकास पहल में शामिल किया गया है, जहां उन्हें विभिन्न व्यापक क्षेत्रों पर कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त होगा जिसमें गुणवत्ता नियंत्रण, प्राकृतिक उत्पाद में सिंथेटिक दृष्टिकोण, फ्लेवोनोइड्स का रसायन और अन्य पहलू, हर्बल औषधि विकास दृष्टिकोण और स्पेक्ट्रोस्कोपी शामिल होंगे।

एनबीआरआई में प्रशिक्षण कार्यक्रमों को फाइटोकेमिकल एनालिसिस टेक्नीशियन और हर्बल उद्योग के लिए गुणवत्ता विश्लेषण पर पहले से चल रहे कौशल विकास कार्यक्रमों के अनुरूप बनाया या डिजाइन किया जा सकता है। छात्रों को मृदा रसायन विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, फार्माकोग्नॉसी, इंस्ट्रूमेंटेशन, औद्योगिक रसायन विज्ञान आदि जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त होगा। दोनों संस्थानों में कार्यक्रमों में रसायन विज्ञान और संबंधित क्षेत्रों से संबंधित व्याख्यान और व्यावहारिक प्रदर्शन शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story