लखनऊ: किसान पथ पर पलटने के बाद ट्रक में आग लगी
लखनऊ, 03 अगस्त (हि.स.)। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह किसान पथ रिंग रोड पर आलू लदा ट्रक पलट गया। इसके बाद उस ट्रक में आग लग गई। ट्रक चालक सुरक्षित है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग को बुझाया।
थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि ट्रक चालक विनोद से पता चला है कि वह आलू लदा ट्रक ले जा रहा था। किसान पथ के रिंग रोड पर अचानक वह स्टेयरिंग से अपना नियत्रंण खो बैठा और ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक में आग लग गई, चालक ने कूदकर अपनी जान बचायी। सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा लिया। अग्निशमन अधिकारी सुमित प्रताप ने बताया कि आग को बुझाने में दमकल कर्मियों को लगभगत 20 से 30 मिनट लगा है। ट्रक जलकर खाक हो गया। चालक को मामूली चोटें आयी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।