लखनऊ के भविष्य की जिम्मेदारी आप के हाथों में : नीरज बोरा

लखनऊ के भविष्य की जिम्मेदारी आप के हाथों में : नीरज बोरा
WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ के भविष्य की जिम्मेदारी आप के हाथों में : नीरज बोरा


लखनऊ, 24 अप्रैल (हि.स.)। लखनऊ के उत्तर विधानसभा क्षेत्र में बाल निकुंज विद्यालय में आयोजित शिक्षण सम्मान कार्यक्रम के दौरान उत्तर विधानसभा के विधायक नीरज बोरा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के भविष्य का निर्माता है। लखनऊ के भविष्य की जिम्मेदारी आपके हाथों में है।

विधायक ने अपील करते हुए कहा कि लखनऊ के विकास के लिए देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के अत्यंत लोकप्रिय सांसद राजनाथ सिंह को तीसरी बार चुनकर लखनऊ को विश्वस्तरीय शहर बनाने में अपना योगदान दीजिए।

20 मई को मतदान की अपील के साथ अपनी बातों को शुरु करते हुए भाजपा नेता नीरज ने कहा कि लखनऊ के सांसद के रुप में राजनाथ सिंह ने निरंतर जनता के लिए कार्यों पर जोर दिया। उनके द्वारा कराये गये विकास कार्यों ब्रह्मोस मिसाइल का बनना, गोमती नगर रेलवे स्टेशन, आउटर रिंग रोड का निर्माण, शहर में जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए ओवर ब्रिज, सीवर की समस्या को दूर करने के लिए सीवरेज प्लान जैसे कार्य शामिल हैं।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सम्मिलित रुप से मतदान करने की शपथ ली। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं में अशोक द्विवेदी, सत्यदेव सिंह, गिरीश कुमार, अनिल मिश्र, शैलेन्द्र स्वर्णकार, रामदेव सिंह, नम्रता, निशा तिवारी, शंभु शरण, आरके छारी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story