लखनऊ किसान पथ पर बेकाबू बस खाई में गिरी, महिला की मौत, 12 घायल
लखनऊ, 05 अक्टूबर (हि.स.)। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात किसान पथ पर एक बस बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। हादसे में दस से 12 लोग घायल हुए हैं। इनमें एक बुजुर्ग महिला की मौत की खबर आ रही है। घटना के बाद बस को निकालने के लिए पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि बहराइच से एक बस 80 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। शहीद पथ के जलसा रिसॉर्ट के पहले अनियंत्रित होकर बस खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 60 वर्षीय महिला की मौत की खबर है। 10 से 12 यात्री घायल हैं, जिन्हें इलाज के गोसाईगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना के बाद बस का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को खाई से बाहर निकाल लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।