लखनऊ के अधिकारियों ने नामांकन प्रक्रिया के लिए खींचा खाका

लखनऊ के अधिकारियों ने नामांकन प्रक्रिया के लिए खींचा खाका
WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ के अधिकारियों ने नामांकन प्रक्रिया के लिए खींचा खाका


लखनऊ के अधिकारियों ने नामांकन प्रक्रिया के लिए खींचा खाका


लखनऊ, 22 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में आने वाली लखनऊ लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जायेगी। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सम्भाल रहे लखनऊ के अधिकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया के लिए खाका खींचा।

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 26 अप्रैल से तीन मई तक नामांकन प्रक्रिया चलने वाली है। इस दौरान लखनऊ लोकसभा सीट पर भी नामांकन होंगे। लखनऊ के जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार और संयुक्त पुलिस कमिश्नर उपेन्द्र अग्रवाल ने नामांकन प्रक्रिया में लगाये गये कमियों व अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में आवश्यक इंतजामों को देखा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन के लिए तय किये गये कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक में बैठने की व्यवस्था के अलावा बाहर से आने उम्मीदवार के साथ आवश्यक कागजों की जांच करने, पहचान पत्र को आवश्यक रुप से लाने, कागजों की जांच के लिए लगाये गये कर्मियों के समय से नामांकन स्थल पहुंचने जैसी आवश्यक निर्देश दिये।

वहीं, संयुक्त पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चार्ट को देखते हुए उन्हें सामूहिक रुप से सक्रिय रहते हुए मुख्य द्वार, बैरिकेटिंग के पास, नामांकन कक्ष के बाहर अपनी ड्यूटी करने को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने ड्यूटी में लगाये गये पुलिसकर्मियों से कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखकर तत्काल प्रतिक्रिया करें। आपत्तिजनक स्थिति से निपटने के लिए हर समय तैयार रहना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story