लखनऊ के मुन्नू खेड़ा में नमकीन गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ के मुन्नू खेड़ा में नमकीन गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा


लखनऊ, 05 जुलाई(हि.स.)। लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र में मुन्नू खेड़ा सदरौना स्थित सुशील कुमार के नमकीन के गोदाम में शनिवार की सुबह लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। इस आग में लाखों रूपये का माल जलकर स्वाहा हो गए।

फायर स्टेशन आलमबाग के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि एक नमकीन गोदाम में आग की सूचना मिलते ही दो फायर टैंकर को घटनास्थल भेजा गया। भयंकर आग काे हौज पाइप लगाकर बुझाना शुरू किया गया। इस बीच एक और टैंकर आग की विकरालता काे देखते हुए और बुलाया गया। काफी प्रयास से सभी यूनिटों ने आग को पूरी तरह से बुझाया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।

उन्होंने बताया कि अग्निशमन कार्य के बाद जानकारी की गई ताे पता चला है कि नमकीन गोदाम सुशील कुमार का है। गोदाम को शौक्कित गुप्ता से किराये पर लिया गया है। नमकीन गाेदाम के मालिक के अनुसार उनका लाखों का नुकसान हुआ है। शेष कार्यवाही पारा थाना की पुलिस कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story