लखनऊ: मकान की ध्वस्तीकरण के दौरान छत गिरने से मलबे में मजदूर दबा

लखनऊ: मकान की ध्वस्तीकरण के दौरान छत गिरने से मलबे में मजदूर दबा
WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ: मकान की ध्वस्तीकरण के दौरान छत गिरने से मलबे में मजदूर दबा


लखनऊ, 16 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को पुराने मकान की ध्वस्तीकरण के दौरान छत गिरने से मलबे में एक मजदूर दब गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस उप आयुक्त (उत्तरी) ने अभिजीत आर शंकर ने बताया कि थाना मड़ियांव क्षेत्रार्न्गत प्रीतिनगर इलाके में रहने वाला रमेश साहू अपना मकान तुड़वाकर नवनिर्माण करवा रहे थे। मंगलवार को मकान के ध्वस्तीकरण के दौरान छत गिरने से मलबे मजदूर दब गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य करते हुए फंसे व्यक्ति को मलबे से निकालकर तुरन्त हॉस्पिटल में इलाज के लिए कराया गया भर्तीं।

डीसीपी उत्तरी ने बताया कि युवक की पहचान मूलरूप से सीतापुर जनपद का रहने वाला कमल पासी के रूप में हुई है। घायल को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story