लखनऊ में इंदिरा नहर में डॉल्फिन दिखी, विभागीय अधिकारी ले रहे जायजा

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ में इंदिरा नहर में डॉल्फिन दिखी, विभागीय अधिकारी ले रहे जायजा


लखनऊ, 27 मई(हि.स.)। लखनऊ में गोसाईगंज क्षेत्र के सिठौली पुल के निकट स्थानीय लोगों ने इंदिरा नहर में डॉल्फिन मछली को देखा और उसका वीडियो बनाया। डॉल्फिन देखे जाने के बाद इंदिरा नहर के पास लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी। मंगलवार की सुबह के वक्त भी इंदिरा नहर के निकट सैकड़ों लोग डाल्फिन को देखने पहुंचें।

डॉल्फिन देखने वाले वीपी तिवारी ने बताया​ कि सबसे पहले एक महिला ने डॉल्फिन को देखा। उसके बताने पर ही इंदिरा नहर के आसपास के लोग वहां पहुंचे और नहर में तैरती हुई डॉल्फिन को देखकर प्रसन्नचित हो उठे। इस दौरान कुछ लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे से डॉल्फिन की फोटो एवं वीडियो बनायी। इंदिरा नहर में भरपूर पानी में उछलती डॉल्फिन का वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया।

वहीं डॉल्फिन देखे जाने की सूचना पर उत्तर प्रदेश वन्य जीव संरक्षण विभाग के अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची। टीम के सदस्यों ने मौके पर जायजा लिया और स्थानीय लोगों से जानकारी ली। अधिकारियों के अनुसार इंदिरा नहर में दिखायी पड़ी डॉल्फिन निश्चित रूप से नदी से आयी है। जिसके संरक्षण के लिए विभाग के तैयारी कर ली है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story