लखनऊ : पूर्व मंत्री के बेटे ने काट ली हाथ की नस,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ : पूर्व मंत्री के बेटे ने काट ली हाथ की नस,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल


लखनऊ, 31 दिसंबर (हि.स.)। बसपा सरकार में मंत्री रहे रामलखन वर्मा के बेटे उपकार सिंह ने मंगलवार को अपने हाथ की नस काट ली। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

हजरतगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि पूर्व मंत्री के बेटे उपकार सिंह डालीबाग स्थित अपने मकान में थे। इसी दौरान उन्हाेंने अपने हाथ की नस काट ली। चीखने-चिल्लाने की आवाज आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक तरफ उसे बातों में उलझाए रखा दूसरी तरफ दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर पहुंची। वहां देखा कि उपकार सिंह खून से लथपथ था। आनन-फानन में पुलिस उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बतायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक तहकीकात में पता चला है ​कि नशा करने के बाद उपकार सिंह ने अपने हाथ की नस काटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story