लखनऊ : नमकीन फैक्टरी में लगी आग, बुझाने में दमकल की कई गाड़ियां जुटी

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ : नमकीन फैक्टरी में लगी आग, बुझाने में दमकल की कई गाड़ियां जुटी


लखनऊ, 24 फरवरी (हि.स.)। सरोजनी नगर के नादरगंज इलाके में सोमवार सुबह एक नमकीन फैक्टरी में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत से फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया गया ।

नादरगंज इलाके में वासूदेव चावला की महेश नाम से नमकीन की फैक्ट्री है। सोमवार भोर के वक्त फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती जा रही थी। इस पर कर्मचारियों ने फौरन अग्निशमन विभाग को सूचना दी। आग लगने की खबर मिलते ही फैक्ट्री मालिक, फायर बिग्रेड और पुलिस टीम पहुंच गयी। आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया गया।

एफएसओ सरोजनीनगर सुमित प्रताप सिंह ने बताया कि फैक्ट्री के स्टोररूम में लकड़ी, पॉलिथीन आदि चीजें होने से आग तेजी से फैलती जा रही थी। इसे रोकने के लिए आलमबाग, हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल बुलाई। छह घंटे से अधिक समय लेकर काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। वहीं, आग बुझने के बाद ही नुकसान का आंकलन लगाया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story