सड़क हादसे में किशोर की मौत पर परिजनों का हंगामा

WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में किशोर की मौत पर परिजनों का हंगामा


लखनऊ, 15 सितम्बर (हि.स.)। इंटौजा थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर को खनन में लगे डंपर ने एक किशोर को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने एंबुलेंस पर पथराव कर तोड़फोड़ का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की की। बवाल को बढ़ता देखकर कई थानों की फोर्स पहुंची।

बगहा गांव का रहने वाला रामकुमार का पुत्र आकाश मौर्य (20) रविवार दोपहर को सड़क किनारे खड़ा था। तभी सीतापुर रोड की ओर से बगहा को जा रहे मिट्टी भरे डंपर ने उसे रौंद दिया। डंपर के पहिये के नीचे आने से आकाश की मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया। घटना की जानकारी पर एम्बुलेंस पहुंची तो गुस्साए ग्रामीणों ने उस पर पथराव कर दिया। चालक किसी तरह से वहां से बचकर भागा। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित भीड़ को समझाने के लिए पहुंची तो क्षेत्रीय लोगों से तीखी नोंकझोंक हुई। अब ग्रामीण हाइवे जाम करने की कोशिश में जुटे तो सूचना पर पुलिस अधिकारियाें और कई थानों की फोर्स बुला ली गई। क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला भी लोगों को समझाने के लिए माैके पर पहुंच गये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story