लखनऊ: राजकीय आईटीआई में 12 जून को होगा रोजगार मेला

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ: राजकीय आईटीआई में 12 जून को होगा रोजगार मेला


लखनऊ, 10 जून (हि.स.)। राजकीय आईटीआई एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन 12 जून को होने जा रहा है। जिसमें 30 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों के आने की सम्भावना है।

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एमए खान ने इस मामले में शनिवार को बताया कि केवल हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई, कौशल विकास केवल स्नातक और केवल डिप्लोमा से पास अभ्यर्थी विभिन्न कम्पनियों में नौकरी के पात्र होंगे।

जिसमें आयु सीमा 18 से 40 वर्ष एवं वेतन आठ हजार से 18 हजार रुपये प्रति माह दिया जाएगा। इसके अलावा पीएफ, ईएसआईसी कैन्टीन एवं अन्य सुविधाएं भी कम्पनी देगी। मेले में पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। कम्पनियों द्वारा लगभग 4000 पदों पर चयन किया जायेगा। पात्र अभ्यर्थी अपने बायोडाटा एवं समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को लेकर सुबह 09 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज पहुंच जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश

Share this story