जयवीर सिंह ने 'लखनऊ दर्शन' इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
आम लोगों-पर्यटकों के लिए 7 जनवरी से खुलेंगे लखनऊ दर्शन के द्वार, प्रतिदिन 1090 चौराहे से होगी रवाना
यूपीएसटीडीसी की साइट से ऑनलाइन होगी टिकट बुकिंग, पर्यटक यात्रा स्थल से ऑफलाइन भी ले सकेंगे टिकट
लखनऊ, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पर्यटन परिदृश्य में मंगलवार की सुबह एक नई ऊर्जा और उत्साह लेकर आई, जब पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने 1090 चौराहे से 'लखनऊ दर्शन' इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, लखनऊ पर्यटन मानचित्र पर अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर रहा है। पर्यटन विभाग की यह पहल एक ही यात्रा में शहर की ऐतिहासिक धरोहरों, सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक स्वरूप से पर्यटकों को रूबरू कराने की दिशा में एक नया अध्याय है।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) द्वारा संचालित 'लखनऊ दर्शन' बस सेवा 7 जनवरी से नियमित रूप से आरंभ की जाएगी। जिसके माध्यम से शहरवासी और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को एक सुव्यवस्थित यात्रा का आनंद मिलेगा। राजधानी के विरासत भवनों से परिचय कराने में लखनऊ दर्शन अहम भूमिका निभाएगा।'
टिकट में मिलेंगे तुलसी बीज, यात्रा बनेगी यादगार
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, कि 'लखनऊ दर्शन' पर्यटन दृष्टि से राजधानी के लिए नई उपलब्धि है। विधानसभा, रेजीडेंसी और यूपी दर्शन पार्क का भ्रमण पर्यटकों को विशेष अनुभव प्रदान करेगा। आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ई-टिकट बुकिंग और फिजिकल बुकिंग की व्यवस्था की गई है। टिकट में तुलसी बीज दिया जा रहा है, जिसे यात्री अपने घर में बो सकते हैं। आपके गमले में उगा तुलसी पौधा लखनऊ दर्शन की आपकी यात्रा को यादगार बनाएगा।
'यात्री सुविधा अनुसार चुनें टूर पैकेज'
उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) के एमडी आशीष कुमार ने कहा कि 'पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर 'लखनऊ दर्शन' इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा प्रतिदिन दो पाली (सुबह और शाम) में चलेगी। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार टूर पैकेज का चयन कर सकते हैं। वयस्कों (12 वर्ष से अधिक आयु) के लिए प्रति व्यक्ति किराया 500 रुपये और बच्चों (5 से 12 वर्ष आयु) के लिए 400 रुपये प्रति यात्री भुगतान करना होगा। अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से 31 जनवरी तक टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। इच्छुक यात्री https://www.upstdc.co.in/ से टिकट बुक कर सकते हैं। बस में यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा के दौरान टूर गाइड भी रहेंगे।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

