पर्यटकों के लिए 1090 चौराहे से 07 जनवरी से चलेगी लखनऊ दर्शन बस सेवा

WhatsApp Channel Join Now
पर्यटकों के लिए 1090 चौराहे से 07 जनवरी से चलेगी लखनऊ दर्शन बस सेवा


-लखनऊ दर्शन राजधानी की पहचान बनेगी : जयवीर सिंह

लखनऊ, 05 जनवरी (हि.स.)। राजधानी लखनऊ में पर्यटकों के लिए 1090 चौराहे से 07 जनवरी से लखनऊ दर्शन बस सेवा की शुरूआत होगी। हालांकि उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह मंगलवार को ही 1090 चौराहे से लखनऊ दर्शन बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह बस पर्यटकों को एक ही यात्रा में राजधानी की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आधुनिक विरासत के दर्शन कराएगी।

लखनऊ दर्शन बस सेवा पर्यटकों के लिए सुबह और शाम दोनों समय उपलब्ध होगी। प्रातः कालीन सेवा 08ः30 बजे से 11ः30 बजे तक की होगी। यात्रा की शुरुआत 1090 चौराहा से होगी। यात्रा के दौरान पर्यटक राजभवन, जीपीओ व हजरतगंज के आकर्षण से रूबरू होंगे। इसके पश्चात, पर्यटकों को बेगम हजरत महल पार्क, ग्लोब पार्क, छतर मंजिल होते हुए सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक रेजीडेंसी परिसर (40 मिनट) का अवलोकन कराया जाएगा। सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा से गुजरते हुए बस पुनः हजरतगंज पहुंचेगी, जहां विधान सभा भवन (40 मिनट) का विशेष भ्रमण कराया जाएगा। पुनः राजभवन, कैथेड्रिल चर्च के रास्ते बस यूपी दर्शन पार्क (30 मिनट) पहुंचेगी। आगे यह यात्रा अम्बेडकर पार्क, गोमती रिवर फ्रंट के सुंदर रास्तों से गुजरते हुए 1090 चौराहा पर संपन्न होगी। उक्त टूर पैकेज में रेजीडेंसी तथा उत्तर प्रदेश दर्शन पार्क में प्रवेश हेतु टिकट शामिल रहेगा, साथ ही विधान सभा भवन में विशेष प्रवेश की व्यवस्था भी की गई है।

लखनऊ दर्शन बस सेवा पर्यटकों के लिए शाम के समय 04 बजे से 07 बजे के लिए निर्धारित की गई है। 1090 चौराहा, गोमती नगर से प्रारंभ होने वाली यह बस यात्रियों के साथ यूपी दर्शन पार्क (30 मिनट) पहुंचेगी। आंबेडकर पार्क, गोमती रिवर फ्रंट, कैथड्रिल चर्च, राजभवन के रास्ते पर्यटक यूपी विधानसभा (40 मिनट) पहुंचेंगे। फिर, सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा से होते हुए रेजीडेंसी पहुंचेंगे, जहां लाइट एंड साउंड शो का आनंद लेंगे। आगे यह यात्रा छतर मंजिल, ग्लोब पार्क, बेगम हजरत महल पार्क और जीपीओ के रास्ते फूड वैली पहुंचकर संपन्न होगी।

आनलाइन बुक कर सकते हैं टिकट यात्री अपनी सुविधा के अनुसार सुबह या शाम के टूर पैकेज का चयन कर सकते हैं। वयस्कों (12 वर्ष से अधिक आयु) के लिए प्रति व्यक्ति किराया 500 रुपये और बच्चों (05 से 12 वर्ष आयु) के लिए 400 रुपये प्रति यात्री भुगतान करना होगा। यात्रा के दौरान यात्रियों को हल्का जलपान उपलब्ध कराया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से 31 जनवरी तक टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। इच्छुक यात्री https://www.upstdc.co.in/ से टिकट बुक कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story