लखनऊ कचहरी में विद्युत कटौती से अधिवक्ताओं में आक्रोश
लखनऊ, 24 जुलाई(हि.स.)। लखनऊ के कचहरी परिसर में मंगलवार को अपराह्न दो बजे विद्युत कटौती हुई। इसके बाद सायंकाल तक विद्युत आपूर्ति नहीं हुई। बुधवार को सुबह के वक्त जब अधिवक्ता कचहरी परिसर में पहुंचें तो उन्हें मालूम हुआ कि अभी तक विद्युत व्यवस्था सुचारु रुप से संचालित नहीं हो सकी है। इससे अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया।
कैसरबाग क्षेत्र में बीते चौबीस घंटे में विद्युत आपूर्ति कई बार बाधित हुई। इसी दौरान कचहरी में तार टूटने के कारण विद्युत व्यवस्था बाधित हुई और इसे बुधवार की सुबह 11 बजे तक ठीक नहीं किया जा सका। विद्युत विभाग के अवर अभियंता और कर्मचारियों से अधिवक्ताओं ने वार्ता करनी चाही लेकिन उनके फोन व्यस्त बताते रहे।
लखनऊ बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे यज्ञमणि ने बताया कि कचहरी परिसर में ही विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी है। इससे अधिवक्ताओं के चैम्बर में लगे पंखे बंद हो गये है। जिससे भीषण गर्मी और उमस का माहौल है। अधिवक्ताओं को कार्य करने में कठिनाई हो रही है। उनके द्वारा उपकेन्द्र पर सम्पर्क किया गया है लेकिन वहां सुबह के वक्त कोई जिम्मेदार अधिकारी आया ही नहीं है।
उन्होंने बताया कि इतनी लम्बी कटौती होगी तो इससे कार्य में बाधा आयेगी। इसको देखते हुए अधिशासी अभियंता से शिकायत के लिए फोन लगाया लेकिन उनका फोन ही नहीं लगा। अधिवक्ता हित में विद्युत आपूर्ति को जल्द संचालित कराये। जिससे अधिवक्ताओं के उठने बैठने में कठनाई ना हो सके।
सिविल कोर्ट में अधिवक्ता विनय कुमार तिवारी ने कहा कि ऐसा कम ही होता है, जब विद्युत कटौती के कुछ देर बाद आपूर्ति शुरु ना हो। मंगलवार को विद्युत आपूर्ति ठप्प हुई तो अभी तक नहीं आयी है। बादलों से घिरे मौसम में बेहद उमस का माहौल है। इसी में विद्युत कटौती से कलेक्ट्रेट एवं कचहरी परिसर का और भी बूरा हाल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के जिम्मेदार लोगों को इस तरह की समस्या को जल्द से जल्द ठीक कराना चाहिए। कचहरी की तरह ही शहर के अन्य हिस्सो में भी विद्युत कटौती की समस्या देखी जाती है, उसे भी दुरुस्त रखा जाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।