लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी कार, दो की मौत
लखनऊ, 18 जून (हि.स.)। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बेकाबू कार एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरी। हादसे में एक मासूम बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित देहरामऊ गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर नीचे गिरकर पलट गयी। हादसे में आजमगढ़ निवासी आत्माराम (75) और आदर्श (10) की मौत हो गई। जबकि कार चला रहे विवेक उनकी माता भानमती घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। विवेक से पता चला है कि इलाज के लिए पीजीआई आ रहे थे तभी यह हादसा हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।