लेफ्टीनेट जनरल ने अग्निवीर भर्ती रैली का किया दौरा
प्रयागराज, 20 दिसम्बर (हि.स.)। लेफ्टीनेट जनरल मुकेश चड्ढा, सेना मेडल, विशिष्ट सेना मेडल, मुख्य सचिव, मध्य कमान लखनऊ एवं मेजर जनरल मनोज तिवारी, जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर ने डॉ भीमराव अम्बेडकर, अमेठी में आयोजित भर्ती रैली का दौरा कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
यह जानकारी देते हुए रक्षा मंत्रालय के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगाखेडकर ने बताया कि यह भर्ती रैली उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लिए निर्धारित है, जो सेना भर्ती कार्यालय, अमेठी के अंतर्गत आते हैं। लेफ्टीनेट जनरल मुकेश चड्ढा ने भर्ती की पारदर्शिता को लेकर स्थानीय संस्था के उतराधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और प्रशासनिक सेना के उतराधिकारी ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह की सराहना की। उन्होंने उन सभी प्रतिभागियों को सलाह दी कि जो प्रतिभागी इस बार भर्ती नहीं हो पाए, वे उम्मीद न खोएं और यदि वे पात्र हैं, तो अगले साल बेहतर तैयारी के साथ आएं।
लेफ्टीनेट जनरल ने सभी उम्मीदवारों को प्रतिबंधित दवाओं या प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं के उपयोग से परहेज करने और दलालों-एजेंटों के शिकार न बनने की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि यदि कोई उम्मीदवार किसी ऐसे व्यक्ति से सम्पर्क करता है, तो मामले की सूचना निकटतम सेना भर्ती कार्यालय या सिविल पुलिस को दी जानी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।