लेफ्टिनेंट जनरल ने सेवानिवृत्ति से पूर्व सैनिक सुविधाओं का किया शुभारम्भ

लेफ्टिनेंट जनरल ने सेवानिवृत्ति से पूर्व सैनिक सुविधाओं का किया शुभारम्भ
WhatsApp Channel Join Now
लेफ्टिनेंट जनरल ने सेवानिवृत्ति से पूर्व सैनिक सुविधाओं का किया शुभारम्भ


प्रयागराज, 11 दिसम्बर (हि.स.)। लेफ्टिनेंट जनरल माणिक कुमार दास जून 2022 से मुख्यालय मध्य भारत एरिया की कमान संभालते हुए जीओसी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होने सैन्य सेवाकाल के दौरान सैनिक कल्याण हेतु अपने अधीनस्थ मुख्यालयों, यूनिटों में अनेक परियोजनाओं को आरम्भ किया। इसी कड़ी में आज मुख्यालय पूर्व यूपी एवं एमपी सब एरिया प्रयागराज के सैनिकों के मनोरंजन एवं अन्य प्रशिक्षण सम्बन्धी क्रिया कलापों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कोबरा ऑडिटोरियम का उद्घाटन कर जवानों के जीवन को नई दिशा प्रदान की।

रक्षा मंत्रालय के विंग कमांडर एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगाखेडकर ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल माणिक कुमार दास, पीवीएसएम, एसएमबार, वीएसएम, जीओसी मध्य भारत एरिया ने अपनी स्रातक शिक्षा प्रयागराज के ही इविंग क्रिश्चियन कॉलेज से प्राप्त की तथा 14 जून 1986 में भारतीय सेना की जम्मू एंड कश्मीर लाइट रेजीमेंट में कमीशन प्राप्त किया। उन्होंने अपने सैन्य कार्यकाल के दौरान अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए राष्ट्रीय राइफल, सेना मुख्यालय, इन्फैन्ट्री स्कूल मऊ, असम राइफल ब्रिगेड, मुख्यालय (भूटान) व ओटीए चेन्नई में कार्यरत रहे तथा एक महत्वपूर्ण पाइन डिव की कमान भी संभाली।

इसी चरण में मिलिट्री हॉस्पिटल प्रयागराज में सैनिकों तथा उनके आश्रितों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं की जाँच हेतु सी टी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया तथा साथ ही सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सब एरिया कैंटीन में हुए विस्तार तथा अतिरिक्त बिक्री काउंटरों का अनावरण किया। जिससे कैंटीन में लगने वाली लंबी कतारों से निजात मिलेगी।

तदोपरांत लेफ्टिनेंट जनरल माणिक कुमार दास ने मुख्यालय पुर्व यूपी एवं एमपी सब एरिया का वार्षिक प्रशासनिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों, जेसीओ और जवानों के साथ चाय पार्टी व बातचीत की तथा जवानों के कुशल मंगल एवं समस्याओं से सम्बन्धित विचार विमर्श किया, साथ ही जवानों को संगठन के प्रति पूर्ण लगन व निष्ठा के साथ काम करने के लिये प्रेरित भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story