स्टॉयनिस के ऑलराउंड प्रदर्शन से अंक तालिका में एलएसजी की लंबी छलांग
- मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ का रास्ता और भी कठिन
कानपुर, 01 मई (हि.स.)। लखनऊ सुपर जायन्टस की टीम आईपीएल के 17वें संस्करण में थोडा उलटफेर करने में सफल हो चली है उसने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से पराजित कर इसमें और भी इजाफा कर दिखाया है। स्टॉयनिस के ऑलराउंड प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस पर एलएसजी की इस जीत से टीम के खाते में अब कुल 12 अंक हो गए हैं। साथ ही अंक तालिका में लंबी छलांग लगाते हुए एलएसजी अब तीसरे और महत्वपूर्ण स्थान पर पहुंच गई है जहां से उसे प्लेऑफ में आसानी से पहुंचने का मौका मिल सकेगा।
मार्कस स्टायनिश एक बार फिर एलएसजी के लिए मुख्य नायक साबित हुए। गेंदबाज़ी के दौरान उन्होंने कंजूसी बरतते हुए सूर्यकुमार यादव का विकेट निकाला और बल्लेबाजी के दौरान इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने एलएसजी को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हालांकि मुंबई इंडियंस ने भी एलएसजी के छह विकेट गिरा दिए थे लेकिन स्टॉयनिस ने मुंबई इंडियंस को वापसी का मौका नहीं दिया। मुंबई इंडियंस ने पावरप्ले में ही चार विकेट गंवा दिए थे। तिलक वर्मा दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए और उनके रूप में तीसरा विकेट गिरने के बाद हार्दिक भी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। हालांकि यहां से इशान किशन और नेहाल वढ़ेरा ने मुंबई इंडियंस की पारी को संभाला और अंत में टिम डेविड ने कुछ बड़े शॉट्स खेलकर मुंबई इंडियंस को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। पिच धीमी थी और मुंबई इंडियंस को पहले ओवर में सफलता भी मिल गई थी। हालांकि पावरप्ले में केएल राहुल और स्टॉयनिस ने काउंटर अटैक किया और मुंबई इंडियंस से जीत को दूर ले गए। बीच में हार्दिक ने राहुल और स्टॉयनिस का विकेट लेकर वापसी कराने की कोशिश की लेकिन जैसा कि ख़ुद मैच के बाद राहुल ने कहा कि अगर उनकी टीम को 170 के आसपास का लक्ष्य मिला होता तो लक्ष्य को धीमी विकेट को देखते हुए उनकी टीम को लक्ष्य हासिल करने में समस्या आ सकती थी। एलएसजी ने अब अंकों के मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स की बराबरी कर ली है और प्लेऑफ में उसके पहुंचने की संभावना बढ़ गई हैं। जबकि मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ़ का रास्ता और कठिन हो गया है। मुंबई इंडियंस को अब ना सिर्फ़ अपने सभी मैच जीतने होंगे बल्कि उसे अपना नेट रन भी बेहतर करना होगा। इसके अलावा उसे दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।