स्वतंत्रता के दीवानों ने मातृभूमि काे मुक्त कराने को सर्वस्व निछावर किया : डॉ. आनंद सिंह
कानपुर,12 अगस्त (हि.स.)। काकोरी ट्रेन एक्शन में स्वतंत्रता के दीवानों ने अपनी मातृभूमि, अपने देश की रक्षा और भारत माता की गुलामी की जंजीरों को काटने के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दिया। हम उन सभी वीरों की पूजा करते हैं। यह बात सोमवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा काकोरी रेल कांड का नामांकन काकोरी ट्रेन एक्शन कर दिया गया है। इससे पूर्व सर्वप्रथम अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कुलपति ने संबोधित किया। इस अवसर पर डॉक्टर मनीष कुमार, डॉक्टर सी एल मौर्य,डॉक्टर पीके सिंह, डॉक्टर पी के उपाध्याय सहित सभी निदेशक, अधिष्ठाता ,विभाग अध्यक्ष एवं प्रोफेसर उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।