पूर्व सांसद ने धर्मप्रेमियों से प्राण-प्रतिष्ठा के अलौकिक पलों में राममय होने का किया आग्रह
सहारनपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की घड़ी निकट आती जा रही है। इस पवित्र सुअवसर पर पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने अपनी आस्था के वशीभूत अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘जिस घड़ी की प्रतीक्षा हमारे पूर्वजों ने व समस्त समाज ने 500 वर्षों तक की, अब वह घड़ी मात्र एक दिन दूर है।’
उन्होंने कहा कि सौभाग्य की बात है कि अयोध्या धाम में 22 जनवरी को हम सबके आराध्य भगवान श्रीराम के मन्दिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसके सह यजमान होंगे। यह बहुत ही प्रसन्नता के पल हैं। मेरा सबसे आग्रह है कि आप सभी अपने आसपास के मन्दिरों में भजन-कीर्तन करें तथा घरों में रामभक्ति रस में राममय होकर इन अलौकिक पलों के साक्षी बनें और दीपावली के रूप में इस पर्व को मनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहन/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।