हिन्दू बालिकाओं को बचाने के लिए एंटी लव जिहाद मंच का गठन
लखनऊ,03 जनवरी (हि.स.)। हिन्दू बालिकाओं को लव जिहाद में फंसने से बचाने और फंस चुकी बालिकाओं को हर प्रकार से मदद कर इससे बाहर निकालने के लिए एंटी लव जिहाद मंच की स्थापना की गयी है। इस मंच की स्थापना संयुक्त रूप से नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन और अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद ने मिलकर किया है। यह जानकारी डा.भूपेन्द्र सिंह ने शनिवार को लखनऊ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी।
डा.भूपेन्द्र ने बताया कि संगठन में 15 चिकित्सक,अधिवक्ता,फोरेंसिक एक्सपर्ट और सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम रहेगी। संगठन में महिलाओं की संख्या सदैव पुरूषों से अधिक रहेगी। संगठन की ईमेल पर कोई भी पीड़ित अपनी शिकायत भेज सकती है। जल्द ही हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट लांच की जायेगी।
एंटी लव जिहाद मंच की संयोजक डा.ताविशि मिश्र ने कहा कि लव जिहाद एक संगठित अपराध है। इसलिए पीड़िता और उसके परिवार में भय व्याप्त होता है। कई बार धर्म परिवर्तन के बाद पीड़ित का परिवार भी साथ छोड़ देता है। ऐसे में पीड़िता असहाय हो जाती है। ऐसे में उसे सहारे की आवश्यकता होती है। अधिकांश मौकों पर समाज में ही लव जिहाद के ट्रैप की समझ नहीं होती इसलिए व जेहादी को गलत ठहराने के बजाय पीड़िता को ही गलत ठहराने लगते हैं।
एंटी लव जिहाद मंच के नव नियुक्त पदाधिकारी
डा.ताविशि मिश्र संयोजक,एडवोकेट शैलेन्द्र सिंह राजावत संयोजक डा.श्वेता श्रीवास्तव,एडवोकेट मृत्युंजय प्रताप सिंह,एडवोकेट शिवा पाण्डेय,कृतिका सोनकर,डा.नीतू कुमारी फोरेंसिक एक्सपर्ट,एडवोकेट अभिषेक सोनकर,एडवोकेट निकिता मिश्र,एडवोकेट ममता पांडेय,एडवोकेट शैलेश कुमार बनाये गये हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

