मदनपुरा में बंद मिले सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-पाठ शुरू करने की  मांग

WhatsApp Channel Join Now
मदनपुरा में बंद मिले सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-पाठ शुरू करने की  मांग


—सनातन रक्षक दल के सदस्य बोले—प्रशासन ने 7 दिनों की मोहलत मांगी थी, 23 दिन हुआ

वाराणसी,06 जनवरी (हि.स.)। नगर के संवेदनशील इलाके मदनपुरा गोल चबूतरा में वर्षों से बन्द पड़े पौराणिक सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-पाठ शुरू करने की मांग को लेकर सनातन रक्षक दल के सदस्यों ने गोदौलिया चौराहे पर सोमवार को शंखनाद किया। दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि धर्म नगरी काशी में घोर निद्रा में सोए वाराणसी जिला प्रशासन के अधिकारियों को जगाने के लिए शंखनाद किया गया। अजय शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन ने 7 दिनों की मोहलत मांगी थी । आज 23 दिन हों जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जिस दिन इस मंदिर की जानकारी सनातनधर्मियों को हुई तो वे वहां जुट गए और शंखध्वनि करते हुए मंदिर का ताला खोलने की मांग करने लगे। तब प्रशासन ने कागजातों का अध्ययन करने के लिए हिंदू समाज से वक्त मांगा था। अभिलेखों की जांच केउपरांत यह पाया गया कि यह मंदिर हम हिंदुओं की सार्वजनिक संपत्ति है। जैसा कि सरकारी अभिलेखों से भी स्पष्ट हुआ है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम लोग अधिकारियों के घरों में जाकर शंखनाद करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story