मिशन -2024 में हर बूथ पर खिलाना होगा कमल : मीना चौबे

मिशन -2024 में हर बूथ पर खिलाना होगा कमल : मीना चौबे
WhatsApp Channel Join Now
मिशन -2024 में हर बूथ पर खिलाना होगा कमल : मीना चौबे


मिशन -2024 में हर बूथ पर खिलाना होगा कमल : मीना चौबे


मिशन -2024 में हर बूथ पर खिलाना होगा कमल : मीना चौबे


सुलतानपुर, 22 नवम्बर (हि.स.)। मिशन- 2024 में हर बूथ पर कमल खिलाना होगा। इसके लिए कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से जुट जांए। पार्टी वोटर महाभियान के तहत नये व छूटे वोटर बनाने के लिए 25 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक घर - घर संपर्क अभियान चलायेगी। यह बातें भाजपा की प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी मीना चौबे ने पार्टी जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित वोटर चेतना महाअभियान कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही।

मीना चौबे ने कहा पार्टी ने हर बूथ पर 50 प्रतिशत से आधिक वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए हर बूथ पर जाकर जमीनी स्तर पर काम करना है। उन्होंने आगामी 26 तारीख को हर बूथ व सेक्टर पर मन की बात सुनने का आह्वान किया। मन की बात के क्षेत्रीय संयोजक व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।जिले के सभी 26 मण्डल अध्यक्ष हर बूथ पर मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए रणनीति बना लें।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आरए वर्मा ने बैठक की प्रस्तावना रखी और आये हुए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।उन्होंने जिला प्रभारी को आश्वस्त किया कि जनपद पार्टी नेतृत्व द्वारा दिए गए हर अभियानों व कार्यक्रमों में हमेशा प्रथम स्थान पर रहेगा। इसके पहले नवनियुक्त जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री मीना चौबे के प्रथम जनपद आगमन पर एनएच - 56 ढाबा महानपुर में जिलाध्यक्ष की अगुवाई में पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ सीताशरण त्रिपाठी, नपा अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप सिंह,नपं अध्यक्ष आनन्द जायसवाल,आनन्द द्विवेदी,पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, संजय त्रिलोकचन्दी, संजय सोमवंशी, सुनील वर्मा,शिवाकांत मिश्रा,प्रदीप शुक्ला, युवा मोर्चा अध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह, गोविन्द तिवारी टाड़ा, रामेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र द्विवेदी, जंग बहादुर सिंह, दिनेश चौरसिया आदि ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

वोटर चेतना कार्यशाला में पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू,विधायक राजेश गौतम,सुमन सिंह, ज्ञान प्रकाश जायसवाल,घनश्याम चौहान,कृपाशंकर मिश्रा,मनोज मौर्या डॉ राम जी गुप्ता, आज़ादर हुसैन,डावर खान सहित मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story