पावरलूम फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान
मेरठ, 20 नवम्बर (हि.स.)। सरधना कस्बे में एक पावरलूम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग के कारण फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जल गया। अग्निशमन विभाग ने कड़ी मेहनत करके आग पर काबू पाया।
सरधना कस्बे के मोहल्ला किला में समर अंसारी की एक पावरलूम फैक्ट्री है। रविवार की देर रात पावरलूम फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग की लपटे देखकर मोहल्ले के लोगों की आंख खुल गई। मोहल्ले में भगदड़ मच गई और लोगों ने फैक्ट्री मालिक को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अग्निशमन विभाग के साथ-साथ लोग भी आग बुझाने में जुट गए। अग्निशमन विभाग ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया। तब तक फैक्ट्री में रखा सामान और मशीनें जल गईं। फैक्ट्री मालिक के अनुसार, आग लगने से लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटा है।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।