एलजी के सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान

एलजी के सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान
WhatsApp Channel Join Now
एलजी के सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान


मेरठ, 26 मार्च (हि.स.)। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर एच ब्लॉक में एलजी के सर्विस सेंटर में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर लाखों रुपए का सामान जल गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर एच ब्लॉक में मकान नंबर 167 में वैभव गुप्ता का श्री कान्हा एंटरप्राइजेज के नाम से एलजी का सर्विस सेंटर है। सर्विस सेंटर की छत पर पुराने फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन आदि रखे हुए हैं। मंगलवार को अचानक छत पर तेज धमाका हुआ तो स्टाफ ने सर्विस सेंटर से बाहर निकल कर देखा तो भयंकर आग लगी हुई थी। तत्काल ही स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को फोन कर आग लगने की जानकारी दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का सामान जल गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, आग का कारण शॉर्ट सर्किट है। इसकी जांच कराई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story