मेरठ में कपड़े के कारखाने में भीषण आग से लाखों का नुकसान

मेरठ में कपड़े के कारखाने में भीषण आग से लाखों का नुकसान
WhatsApp Channel Join Now
मेरठ में कपड़े के कारखाने में भीषण आग से लाखों का नुकसान


मेरठ, 14 मार्च (हि.स.)। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के करीम नगर में गुरुवार को कपड़े के कारखाने में शार्ट-सर्किट से भीषण आग लग गई। कारीगरों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। इस भीषण से लाखों रुपए का सामान जल गया।

लिसाड़ी थाना क्षेत्र में ढबाई नगर गली नंबर आठ निवासी आसिफ पुत्र यामीन कपड़ों के थान की धुलाई का काम करता है। आसिफ का करीम नगर गली नंबर दो में कपड़े धोने का कारखाना है। गुरुवार को अचानक कारखाने में अचानक आग लग गई। आग के कारण कारखाने में मौजूद कारीगर अंदर फंस गए तो उन्होंने शोर मचा दिया। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लोगों ने किसी तरह कारखाने में फंसे कारीगरों को बाहर निकाला। इसके बाद फायर ब्रिगेड और कारखाना मालिक को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक लाखों रुपए का सामान जल गया था।

कारखाना मालिक आसिफ का कहना है कि आग से उसके कारखाने में करीब पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story