लोस चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच नाम वापसी 17 मई को
- नाम वापसी के बाद चुनाव चिंह का होगा आवंटन
मीरजापुर, 16 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मीरजापुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 79 के निर्वाचन के तहत नाम वापसी की प्रक्रिया शुक्रवार को होगी। जांच के बाद 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध मिले थे। वहीं नाम वापसी के बाद ही प्रत्याशियों की सही स्थिति स्पष्ट होगी। साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव चिंह का आवंटन भी किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी व रिटर्निंग आफिसर प्रियंका निरंजन ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद 10 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध मिले थे। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के वैध अभ्यर्थियों में अनुप्रिया पटेल अपना दल सोनेलाल, मनीष कुमार बहुजन समाज पार्टी, रमेशचंद्र समाजवादी पार्टी का नामांकन पत्र वैध मिला। वहीं राष्ट्रीयकृत राजनैतिक दल के अभयर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) वैध अभ्यर्थियों में से अनिल कुमार एकलव्य समाज पार्टी, दौलत सिंह अपना दल कमेरावादी, रामधनी राष्ट्रीय समाज पक्ष, सत्यदेव पूर्वांचल महापंचायत, समीर सिंह आल इंडिया फारवार्ड ब्लाक का नामांकन पत्र वैध रहा। निर्दल प्रत्याशी राजेश एवं लालजी वर्मा का नामांकन पत्र वैध मिला था।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।