लोस चुनाव: वाराणसी में दूसरे दो दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन

लोस चुनाव: वाराणसी में दूसरे दो दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव: वाराणसी में दूसरे दो दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन


लोस चुनाव: वाराणसी में दूसरे दो दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन


-पीडीएम गठबंधन के प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव और अधिवक्ताओं के बीच नोकझोंक

वाराणसी,08 मई (हि.स.)। वाराणसी लोकसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन बुधवार को भी दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इनमें गगन प्रकाश यादव पुत्र शिवधनी यादव ने अपना दल (कमेरा वादी) तथा पारस नाथ केशरी पुत्र सालिक राम केशरी ने राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी से नामांकन किया। इसके अलावा दूसरे दिन 03 नामांकन फार्म लोगों ने लिए हैं। जबकि 22 ट्रेजरी चालान भी लोगों ने प्राप्त किया है। संसदीय सीट से अब तक चार उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर चुके हैं। सबसे पहले अपना दल कमेरावादी और पीडीएम गठबंधन के प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान पीडीएम के कार्यकर्ताओं और कुछ अधिवक्ताओं में किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई, जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह दोनों को हटाया- बढ़ाया। अधिवक्ता भाजपा से जुड़े बताए गए। राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी के पारसनाथ केशरी ने नामांकन किया। पार्टी के नेताओं ने जुलूस के साथ पारसनाथ केशरी को नामांकन दाखिल कराया। पहले दिन कोली शेट्टी शिवकुमार ने निर्दल प्रत्याशी और अभिषेक प्रजापति ने बहादुर आदमी पार्टी से नामांकन किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story