लोस चुनाव: वाराणसी में पहले दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 12 ने लिया नामांकन फार्म

लोस चुनाव: वाराणसी में पहले दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 12 ने लिया नामांकन फार्म
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव: वाराणसी में पहले दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 12 ने लिया नामांकन फार्म


वाराणसी,07 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में सातवें और अन्तिम चरण की अधिसूचना मंगलवार को जारी होते ही वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।

पहले दिन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रायफल क्लब सभागार में बने नामांकन कक्ष में कोली शेट्टी शिवकुमार ने निर्दल उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं, अभिषेक प्रजापति ने बहादुर आदमी पार्टी से नामांकन किया।

इसके अलावा 12 नामांकन फार्म लोगों ने लिए हैं। जबकि 55 ट्रेजरी चालान भी लोगों ने प्राप्त किया है। पहले दिन नामांकन पत्र प्राप्त करने वालों में विंध्याचल पासवान भारतीय रिपब्लिकन पार्टी, संजय कुमार तिवारी निर्दल, अभिषेक प्रजापति बहादुर आदमी पार्टी, नरसिंह निर्दल, रामकुमार जायसवाल निर्दल, अवचितराव शाम जन सेवा गोंडवाना पार्टी, पारस नाथ केसरी राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी, दयाशंकर कौशिक भारतीय जवान पार्टी, शंकर शर्मा निर्दल, सुनील कुमार इंडियन नेशनल समाज पार्टी, अजय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा रणवीर सिंह संजोग जनादेश पार्टी प्रमुख रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story